BJP ने शनिवार को झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, इसके बाद से ही पार्टी के नेताओं में नाराजगी का दौर शुरू हो गया है। उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद ही पोटका से बीजेपी की पूर्व विधायक मेनका सरदार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया, कहा जा रहा है कि वे अब निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि इस पर अभी तक उनकी तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है.
दरअसल मेनका सरदार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट पोटका से 3 बार विधायक रह चुकी हैं, उन्होंने पोटका विधानसभा सीट से साल 2000, 2009 और 2014 में चुनाव लड़ा और जीता भी। इस चुनाव में टिकट नहीं मिलने से वे नाराज हैं. यही वजह है कि उन्होंने इस्ताफा दे दिया। कहा जा रहा है कि वह मेनका, मीरा मुंडा के प्रत्याशी बनाए जाने से खफा हैं। हालांकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को दिए गए इस्तीफे में उन्होंने अपनी नाराजगी का जिक्र नहीं किया है।
मेनका सरदार ने बीजेपी आलाकमान को जो इस्तीफा दिया है, उसमें बस इतना ही लिखा है, “मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही तमाम पदों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देती हूं, कृपया स्वीकार करने का कष्ट करेंगे। सधन्यवद, मेनका सरदार, पूर्व विधायक पोटका।”