Mangal Kalindi Age Controversy: पूर्वी सिंहभूम जिले की जुगसलाई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी मंगल कालिंदी की मुश्किलें बढ़ गईं हैं, उन पर झूठा और जाली हलफनामा दायर करने का आरोप लगाया गया है। शिकायत मिलने के बाद भारत निर्वाचन आयोग और झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इसपर त्वरित संज्ञान लिया है।
चुनाव आयोग ने इस मामले पर विधिसम्मत जांच करने के निर्देश दिए हैं, दरअसल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता अंकित आनंद ने चुनाव आयोग में एक शिकायत दर्ज की है, इसमें दावा किया है कि ‘झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार मंगल कालिंदी ने जो हलफनामा दायर किया है, वह जाली और झूठा है। मंगल ने वर्ष 2019 में उन्होंने अपनी उम्र 42 वर्ष बतायी थी, जबकि वर्ष 2024 के हलफनामे में उन्होंने अपनी उम्र उम्र 51 वर्ष बतायी है।’
अंकित आनंद ने कहा कि ‘5 साल में किसी व्यक्ति की उम्र 9 साल कैसे बढ़ सकती है, यह असंभव है। मंगल कालिंदी ने निर्वाचन आयोग और जनता को जान-बूझकर गुमराह किया है, जो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत एक गंभीर अपराध है।’
बता दें कि मंगल कालिंदी वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जुगसलाई विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे, 88,581 वोट पाकर मंगल कालिंदी ने भाजपा के मुचीराम बाउरी को पराजित किया था। इसके पहले वर्ष 2014 में वह इसी सविधानसभा सीट पर हार गए थे, आजसू के रामचंद्र सहिस ने उन्हें हराया था। तब कालिंदी को 57,257 वोट मिले थे।