[Team Insider]: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आज लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) किया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र केवल धोखा देने के लिए होता है। बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी यूपी में कोई भी वादा पूरा न कर सकी। मदरसा शिक्षकों (Madrasa Teachers) को वेतन नहीं मिल रहा। 2 साल से मदरसा के टीचर वेतन के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार वेतन नहीं दे रही है। AIMIM प्रमुख ने आगे कहा कि अल्पसंख्यकों का सिर्फ इस्तेमाल हो रहा है।
19% मुसलमानों को लेकर यह स्टडी की गई
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सीडीपीपी (CDPP) के पदाधिकारीयों ने यूपी में मुसलमानों के ऊपर स्टडी की है। इस स्टडी में मुसलमानों की वास्तविक स्थिति क्या है, पता करना था। 19% मुसलमानों को लेकर यह स्टडी की गई थी। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मुसलामानों का सिर्फ इस्तेमाल हो रहा है। AIMIM प्रमुख ने कहा कि सपा, कांग्रेस, बासपा सभी ने मुसलमानों का इस्तेमाल किया है।