पिछले 6 महीने से जेल में बंद मनीष कश्यप की पेशी शुक्रवार को पटना के कोर्ट में हुई। पेशी के बाद कोर्ट से बाहर निकलने पर मनीष कश्यप ने लालू परिवार और जेल मैनुअल को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कश्यप ने कहा कि मैं फौजी का बेटा हूं चारा चोर का बेटा नहीं। मैं किसी भी किमत पर इनके सामने झुकने वाला नहीं हूं। मेरे दादा चीन से युद्ध में लड़े, मेरे पिता पाकिस्तान से युद्ध में लड़े थे।
“एक दिन सरकार बनाकर बताएंगे सरकार चलती कैसे है”
जेल मैनुअल को लेकर नीतीश पर निशाना साधते हुए मनीष कश्यप ने कहा कि मैं 6 महीने से चुप था, लेकिन अब पानी सर से उपर चला गया है मुझे गंजेड़ी, नशेड़ी के बीच में बिठा दिया जाता है। वो लोग मेरे मुंह पर फूंकते हैं, मेरा सिर दर्द होने लगता है और यह लोग(पुलिस) कुछ नहीं करती। एक कैदी गाड़ी में 60 से 65 लोगों को ठूंस-ठूंसकर कर भेजा जाता है। मुझे पता है कि मेरे बोलने पर फिर से मेरे खिलाफ केस दर्ज हो सकता है। फिर भी हम डरने वाले नहीं हैं, ना ही झुकने वाले हैं। फौजी के बेट है चारा चोर का बेटा नहीं। एक दिन हम भी सरकार बनाएंगे और बताएंगे सरकार कैसे चलती है। बता दें कि तमिलनाडु में बिहारियों के खिलाफ हिंसा के नाम पर कथित फर्जी वीडियो वायरल करने समेत कई मामलों में मनीष जेल में है।