हिंसा का फेक वीडियो वायरल करने के मामले में तमिलनाडु की जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से पूछा कि मनीष पर एनएसए क्यों लगाया गया। इसपर तमिलनाडु सरकार ने जवाब देने के लिए कोर्ट से वक्त मांगा। जिसके बाद अब 8 मई को दोबारा इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।
बिहार RJD चीफ ने कहा- बागेश्वर बाबा का स्थान जेल में, BJP का पलटवार – ऐसे लोग हवा में उड़ जाएंगे
8 मई को अगली सुनवाई
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा कि मनीष कश्यप पर एनएसए लगाने की नौबत क्यों आई? कोर्ट ने कहा कि इस आदमी के खिलाफ ऐसी बदले की भावना क्यों? तमिलनाडु सरकार ने जवाब देने के लिए कोर्ट से वक्त मांगा है। जिसके बाद अब 8 मई को इस मामले की अगली सुनवाई होगी। आपको बता दें कि तमिलनाडु और बिहार में मनीष के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप में 6 एफआईआर दर्ज हैं। इस मामले में तमिलनाडु सरकार ने उस पर एनएसए भी लगाया है।