यूट्यूबर मनीष कश्यप अभी भी चेन्नई की जेल में है। फर्जी वीडियो मामले में चेन्नई की जेल में बंद मनीष कश्यप अब बिहार लौट रहा है। हालांकि मनीष को राहत नहीं मिली है। दरअसल, एक दूसरे मामले में उसे बेतिया की अदालत में पेश किया जाना है। इसलिए उसे बिहार लाया जा रहा है। मामले की सुनवाई पहले 12 जून को ही होनी थी। तब मनीष को वर्चुअल माध्यम से पेश करने की तैयारी थी। लेकिन बेतिया की अदालत ने उसके फिजिकल प्रेजेंस की बात की है। इसलिए नई तारीख 27 जून दी गई है। मनीष अगली तारीख पर पेश किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इसके लिए आज मनीष कश्यप को बेतिया लाया जा सकता है।
राजधानी पटना की सड़कों पर डीजल बसों की नो एंट्री, जाने पूरी खबर
इस मामले में होनी है पेशी
दरअसल एक पुराने केस में मनीष कश्यप को बेतिया कोर्ट में पेश होना है। मनीष कश्यप पर भारतीय स्टेट बैंक पारस पकड़ी के शाखा प्रबंधक के साथ दुर्व्यवहार करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप है। इस लेकर उनके खिलाफ मझौलिया थाना कांड संख्या 193/2021 में वो नामजद अभियुक्त है। इसी मामले में बेतिया कोर्ट ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कश्यप को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। बता दें कि इससे पहले भी बेतिया कोर्ट ने मनीष कश्यप को पेश होने का आदेश दिया था। जिसके बाद सेंट्रल कारा मदुरई के अधीक्षक द्वारा पेशी की तारीख को बढ़ाने का अनुरोध किया गया था।
बाद में 12 जून को सेंट्रल कारा मदुरई के अधीक्षक मने मनीष कश्यप की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए किए जाने का अनुरोश किया, जिसे बेतिया कोर्ट ने इनकार कर दिया। उसके बाद कोर्ट ने हर हाल में 27 जून को मनीष कश्यप को पेश करने का आदेश दिया है।
18 मार्च से जेल में है मनीष
फर्जी वीडियो जारी करने का आरोपी मनीष कश्यप 18 मार्च से ही जेल में है। मनीष पर 2022 में बैंक के प्रबंधक के साथ दुर्व्यवहार और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में 17 मार्च 2023 को पुलिस को कुर्की ऑर्डर मिला। इससे पहले कुर्की हो पाती, मनीष ने सरेंडर किया। इसके बाद मनीष पटना लाया गया। फिर तमिलनाडु की मदुरई जेल भेजा गया।