HAM के संरक्षक जीतन राम मांझी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। हर नए दिन के साथ नीतीश के प्रति मांझी के तेवर और तल्ख़ होते जा रहे हैं। मांझी शराबबंदी कानून को लेकर भी हमेशा बिहार सरकार पर हमलवार रहते हैं। वो जब महागठबंधन में थे तब भी और अब जब एनडीए में हैं तब शराबबंदी को लेकर सवाल उठाते रहते हैं। इनसब के बीच DMCH के डॉक्टरों की शराब के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसको लेकर जीतन राम मांझी ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि शराबबंदी के नाम पर सिर्फ गरीबों को टारगेट किया जा रहा है।
सिर्फ गरीबों को पकड़ती है पुलिस
जीतन राम मांझी ने कहा कि गरीब लोग देशी पीते हैं तो पकड़े जाते हैं, जबकि बड़े लोग शराब पीने के बाद भी नहीं पकड़े जाते हैं। गरीबों पर कार्रवाई की जाती है, जबकि अमीर बच निकलते हैं। जीतन राम मांझी ने दावा किया कि बड़े-बड़े ठेकेदार, विधायक, मंत्री, जज, कलेक्टर,एसपी,पुलिस ऑफिसर ये सब लोग रात में शराब पीते हैं लेकिन इन लोगों को कोई नहीं पकड़ता। सिर्फ गरीबों को ही पकड़ा जाता है।जीतन राम मांझी ने नीतीश सरकार से बिहार में गुजरात के तर्ज पर शराबबंदी लागू करने की मांग की।