[Team Insider]: बोधगया (Bodhgaya) में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (Former chief minister) व हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को बड़ी सुझाव शराबबंदी कानून में संशोधन के लिए दिया हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे बिहार के अलग-अलग जिलों में शराब पीने से मौत हो रही हैं। शराब पीने वालों के लिए कानून में संशोधन कर शराब बिक्री करने के लिए विकल्प देना होगा।
क्योंकि गरीब परिवार के लोग हीं ज्यादा इसका शिकार हो रहे हैं। सबसे ज्यादा गरीब लोग हीं जेल में भी जा रहे हैं। इस मामले के पक्ष में भाजपा (BJP) ने भी शराबबंदी कानून में संशोधन करने की मांग की हैं। जबकि सत्ता पक्ष भाजपा में हम पार्टी ने भी शराबबंदी कानून में संशोधन करने की मांग बार बार किया हैं और करेंगें भी। चूँकि इस पर मुख्यमंत्री को बैठक बुलाकर तय करना होगा कि शराब पीने वाले लोगों की मौत हो रही हैं जिसे बचाया जा सके।
कोर्ट में केस का निष्पादन नहीं हो पा रहा
उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ में 5 या 6 व्यक्ति की मौत की बातें आ रही हैं। जबकि इसके पहले भी कई जिलों में लोगों की मौत हुई हैं। जिसमें नकली शराब पीने की वजह से ज्यादा मौत हो रही है। जेल में भी काफी शराब मामले में बंद हैं। अधिक केस शराब के कारण हो रहा हैं जिसके कारण सभी जजेज उसी में लगें हुये हैं। जिसके कारण दूसरा केश का निष्पादन नही हो रहा हैं। ज़मानत भी एक वर्ष में आता हैं। बिहार सरकार ने 40 केश अपील उच्चतम न्यायालय में किया था जिसे रद्द किया गया।
जिसके कारण कोर्ट भी सरकार पर अनेक प्रकार की टिप्पणिया कर रही हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी कृषि कानून को संशोधन करने का काम किसानों की मांग पर किये हैं तो बिहार में शराबबंदी कानून में भी संशोधन करने बात होनी चाहिए। मुख्यमंत्री से दो बार समय मांगा गया हैं लेकिन समय नही मिला हैं। इसपर मिल बैठकर बात करनी चाहिये। पुलिस भी पैसा लेकर बड़े लोगों को छोड़ देते हैं और छोटे लोगों को जेल भेज देते हैं। माँझी जी मुख्यमंत्री से अनुरोध करने की बात कह रहे हैं कि गरीबों को जेल जाने से बचा लीजिये ।
शराबबंदी और भूमि विवाद पर भी सरकार संज्ञान को जिस तरह लेना चाहिए उस तरह नही ले रहा हैं। भूमि विवाद और शराबबंदी को लेकर सरकार की बहुत खिंचाई भी हो रही हैं। हम पार्टी के जिलाध्यक्ष और अन्य कई लोगों ने इस्तीफा दिया हैं जिस पर माँझी जी ने कहा कि पार्टी का अंदरूनी मामला हैं जिस चर्चा पार्टी की अंदर होगी।