महागठबंधन से अलग होने के बाद जीतन राम मांझी, नीतीश कुमार पर जमकर हमलावर हैं। उन्होंने एक बड़ा दावा भी किया है जिसको लेकर जमकर बयानबाजी भी हो रही है। मांझी का कहना है कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। नीतीश कुमार एक बार फिर से भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। जीतन राम मांझी के दावे ने महागठबंधन में हलचल तेज कर दी है। जदयू ने मांझी के बयान पर पलटवार किया है। बिहार सरकार में मंत्री और जदयू के नेता विजय चौधरी नीतीश कुमार के बचाव में सामने आए हैं।
बिहार की राजनीति में रामचरितमानस की रीएंट्री, फिर बोल पड़े शिक्षा मंत्री
विजय चौधरी के निशाने पर मांझी
दरअसल जीतन राम मांझी ने कहा था कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री कभी नहीं मुख्यमंत्री बनने देंगे। वे खुद मुख्यमंत्री बनने के लिए भाजपा के साथ जाकर मुख्यमंत्री बन जाएंगे लेकिन तेजस्वी को कभी मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को सिर्फ लॉलीपॉप दिखा रहे हैं। इसको लेकर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मामला नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच का है, इसमें जीतन राम मांझी को परेशान होने की कोई जरुरत नही है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जब मांझी महागठबंधन के साथ थे तो उस वक्त तेजस्वी यादव को सलाह क्यों नहीं दी थी, अगर इस तरह की बात थी तो मांझी को तेजस्वी यादव को बताना चाहिए था। मांझी इस बात को तब कह रहे हैं जब उन्हें अमित शाह से मिलने के लिए समय मिल गया है।