बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जिस तरह सदन में जीतन राम मांझी से तू-तड़ाक करने को लेकर खूब सियासत हो रही है। नीतीश कुमार के खिलाफ मांझी के साथ भाजपा भी समर्थन में खड़ी हो गई है। सदन के अंदर और बाहर भाजपा के विधायक नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं आज जीतन राम मांझी ने एक चौकाने वाला बयान दिया है। उनका कहना है कि नीतीश कुमार को जानबूझकर जहरीला पदार्थ दिया जा रहा है। जिसके कारण जो मन में आ रहा वो बोल दे रहे हैं।
“नीतीश को दिया जा रहा जहर”
जीतन राम मांझी ने कहा कि “नीतीश कुमार को जहरीला पदार्थ दिया जा रहा है। उनके खाने में जानबूझकर जहरीला पदार्थ दिया जा रहा है इस वजह से वह जो भी मन में आ रहा है वह बोल रहे हैं। उन्हें खुद भी मालूम नहीं है कि वह क्या बोल रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। जिस तरह उन्होंने संविधान की धज्जियां उड़ाई है, उसको लेकर आंदोलन जारी रहेगा। हमलोग गृह मंत्री और राष्ट्रपति से भी मिलेंगे और कहेंगे कि आज बिहार में जो स्थिति है उसे आप लोग बचा लें।
“विधानसभा अध्यक्ष भी हैं दोषी”
जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के साथ-साथ विधानसभा के अध्यक्ष को भी दोषी बताया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सदन के नेता जब वही सदन की गरिमा नहीं बनाए रखेंगे तो किसी और से क्या अपेक्षा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार बोल रहे थे तब विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें टोकने के बयाज मुझे ही डपट रहे थे। ऐसा लग रहा धानसभा के अध्यक्ष सत्ता पक्ष के साथ ही अपना सारा निर्णय दे रहे हैं। इसलिए मैं यह कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री तो दोषी हैं ही उनके साथ-साथ हमारे अध्यक्ष भी कम दोषी नहीं है।