पश्चिम चंपारण के गौनाहा में मनोज बाजपेयी बीते तीन दिनों से अपने परिवार सहित के आर हाई स्कूल के साथी व अनुजों के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं। के आर हाई स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र सह भितिहरवा आश्रम जीवन कौशल ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह, बिहार के प्रसिद्ध शिक्षाविद व ट्रस्ट के सचिव ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी और कोषाध्यक्ष राकेश राव तथा कन्हैया राव के साथ गांव में दिनभर कहकशो का दौर जारी है। दोपहर में मनोज बाजपेयी ने अपने खेतों का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि अपने गांव की मिट्टी बहुत प्यारी है। गांव की मिट्टी में अद्भुत शक्ति है। दुनिया के किसी कोने में रहे, लेकिन वह खींच हीं लाती है। इसी क्रम में लोगों का सेल्फी लेने का सिलसिला जारी रहा। शाम को उन्होंने दोस्तों के साथ समोसे और पकौड़े व आनंदी के भुजा का आनंद लिया। उस दौरान स्कूल टाइम के कई किस्से याद किए गए। मनोज बाजपेयी ने कहा कि दोस्तों और भाइयों के साथ समय बिताने का मौका बड़ा सौभाग्य से मिलता है।