जमशेदपुर: जमशेदपुर में अतिक्रमण अभियान के तहत साकची कालीमाटी रोड से प्रशासन और जेएनएसी की टीम ने चलाया बुलडोजर । बता दे इस अतिक्रमण अभियान से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है । लोग स्वयं ही अपने अपने सामानों को हटाते दिखे।
गुमटी को जब्त कर जेएनएसी लाया गया
लोग सड़क किनारे लगाए गए बोर्ड और सामानों को खुद हटाने लगे। उपायुक्त के आदेश पर निशा कुमारी को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था। वहीं मौके पर एसडीओ पीयुष सिन्हा, प्रभारी डीएसपी यातायात कमल किशोर, जेएनएसीके के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, सिटी मैनेजर रवि भारती के अलावा अन्य लोग मौजूद थे। अतिक्रमण अभियान की शुरुआत जेएनएसी कार्यालय से हुई और एनटीटीएफ गोलचक्कर तक पहुंची। यहां से टीम वापस जेएनएसी कार्यालय पहुंची। इस दौरान सड़क के किनारे लगने वाले ठेले, अवैध बोर्ड और गुमटी को हटाया गया। टीम द्वारा कई गुमटी को भी जब्त कर जेएनएसी लाया गया है।
उपायुक्त के आदेश पर अतिक्रमण हटाया जा रहा
अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होते देख लोग खुद ही हटने लगे। रोड किनारे दुकान के बोर्ड को हटाया । सड़क किनारे लगने वाले साडी दुकान खुद से हटने लगे । दंडाधिकारी निशा कुमारी ने बताया कि उपायुक्त के आदेश के बाद यह अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसके पूर्व माइकिंग कर सभी को अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। बावजूद इसके लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।