झारखंड के बासुकिनाथ बाजार चूड़ी गली में शनिवार की रात भीषण आग लग गई, जिसमें छोटी-बड़ी 58 दुकानें जलकर खाक हो गई। कहा जा रहा है कि आगजनी में करीब 5 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। हालांकि अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
लोगों का कहना है कि चाय व मुढ़ी घुघनी दुकान में रखे हुए 4 गैस सिलिंडर फटने से बड़ा धमाका हुआ, बारी-बारी से गैस सिलेंडर फटे जिसके बाद आग की लपटें 40 फीट ऊपर उठने लगी। पहले आग मार्केट कॉम्पलेक्स के पूर्वी दिशा स्थित दुकानों में लगी, उसके बाद देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेजी से फैली की सभी दुकानों को जलाकर खाक कर दिया।
इधर सभी लोग अपने अपने घरों में गहरी नींद में सोये हुए थे, तभी आग पर काबू पाने के लिए मंदिर कार्यालय स्थित ध्वनि प्रसारण यंत्र से माइकिंग की गई। इसके बाग सभी अपनी-अपनी दुकान बचाने के लिए बाजार की ओर भागे, लेकिन आग की लपटें इतनी तेजी से बढ़ रही थी की किसी ने भी अपने जल रहे दुकान को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। यही वजह है कि लोगों की आंखों के सामने उनकी दुकाने जलकर खाक हो गईंं।
मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ‘दमकल विभाग को अग्निकांड की सूचना दी गई, लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ी एक घंटे देरी से बासुकिनाथ पहुंची तब तक सभी दुकानें जल चुकी थीं। दुमका से फायर बिग्रेड की 4 गाड़ी पहुंची, देवघर से भी एक गाड़ी को मंगाया गया, तब जाकर आग को बुझाया जा सका। फायर बिग्रेड की गाड़ी में पानी 3 बार समाप्त हो गई थी, इसके बाद बासुकिनाथ पानी टंकी में पानी भरकर दोबारा सभी फायर बिग्रेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाया।