पिछले महीने मोतिहारी में जहरीली शराब से 47 लोगों की मौत हुई थी। इस जहरीली शराबकांड मामले में पुलिस की जांच लगातार जारी है। इसी बीच बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बिहार पुलिस ने मोतिहारी शराब कांड के मुख्य सरगना को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। बिहार पुलिस इसे अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है। बिहार पुलिस के मुताबिक, मद्यनिषेध इकाई, बिहार, पटना एवं मोतिहारी जिला बल ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से शराब कांड के मुख्य सरगना को दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
मोतिहारी के चार थानों में दर्ज हैं 5 एफआईआर
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि जहरीली शराब कांड में जिले के चार थानों में पांच प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसका अनुसंधान मद्य निषेध विभाग (पटना) की टीम कर रही है। पूर्व में तीन अभियुक्त जेल भेजे जा चुके हैं। मुख्य सरगना उत्तरी दिल्ली के अलीगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश सहनी को को पकड़ लिया गया है। वहीं मुख्य अभियुक्तों की पहचान की जा चुकी है तथा उनकी गिरफ्तारी हेतु देश के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी जारी है। बता दें कि 14 से 17 अप्रैल के बीच मोतिहारी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जहरीली शराब के सेवन से 47 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी। हालांकि संख्या 100 से ज्यादा बताई गई थी।