शेखपुरा के इस्लामिया स्कूल में पढ़ने वाले छात्र रुम्मन अशरफ ने पूरे जिले का नाम रौशन कर दिया है। दरअसल रुम्मन अशरफ ने मैट्रिक परीक्षा में बिहार में पहला स्थान हासिल किया है। रिजल्ट आने के बाद इस्लामिया स्कूल के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। रुम्मन अशरफ को चारो तरफ से बधाई दी जा रही है। बिहार टॉपर बनने पर शेखपुरा डीएम ने भी रुम्मन को दी। रुम्मन शेखपुरा के चकन्द्रा गांव का निवासी है। रुम्मन के पिता प्राथमिक स्कूल में शिक्षक हैं। वह शेखपुरा के अहियापुर में रहकर पढ़ाई लिखाई करता है। रुम्मन ने बताया कि परीक्षा में सफलता मिलना उसके मेहनत का फल है। रुम्मन की चाहत है कि वह और ज्यादा मेहनत कर देश की सेवा करे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided