सरायकेला : प्रभु श्रीराम के दीवाने कई हैं। जो अपने-अपने तरीके से प्रभु श्रीराम की अराधना करते हैं। ऐसा ही श्रीराम के दीवाने सरायकेला की सड़कों पर दिखा। जो साइकिल से ही अयोध्या धाम के लिए निकल पड़ा है। बताया जाता है कि करीब 1500 किलोमीटर का सफर तय कर अयोध्या पहुंचेगा। साइकिल पर सवार रामभक्त को जब लोगों ने देखा तो उनका स्वागत करने लगे। पूछने पर उन्होंने अपना नाम संजय गोराई बताया। वे पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर का रहनेवाला है।
बता दें कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इस दिन को लेकर अयोध्या को त्रेतायुग थीम से सजाया जा रहा है। मंदिर की तैयारियों को लेकर शहर के रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है। इसके साथ ही, मंदिर की वास्तुकला को ध्यान में रखते हुए इसे फिर से डिज़ाइन किया गया है। वहीं राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में एक से बढ़कर राम एक भक्त पहुंच रहे हैं। ऐसे हजारों भक्त हैं, जिन्होंने राम मंदिर बनने का सपना देखा था और कठिन मन्नतें रखी थीं, उन सभी की मन्नतें अब पूरी हो रही है। कुछ लोग साइकिल से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं वहीं कुछ लोग अयोध्या तक पैदल यात्रा कर रहे हैं।
साइकिल से अयोध्या के लिए रवाना हुए पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर का रहनेवाला रामभक्त संजय गोराई ने कहा कि पांच साल पूर्व राम मंदिर बनने पर साइकिल से अयोध्या धाम जानें की मन्नतें मांगी थी, जो अब पूरी हो गई है। मन्नत पूरी होने की खुशी में हम साइकिल से अयोध्या धाम के लिए निकल पड़े हैं। उसने दावा किया कि 22 जनवरी तक हम अयोध्या धाम पहुंच जाएंगे। वहीं रामभक्त संजय गोराई सरायकेला की सड़कों पर जहां-जहां से गुजरा वहां-वहां स्थानीय लोगों ने जमकर स्वागत किया। साथ ही कुछ आर्थिक सहयोग भी किया। इस बीच जय श्री राम, जय हनुमान के नारे भी लोगों ने लगाया।