बेतिया: नंदनगढ़ एवं वाल्मीकि महोत्सव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उदेश्य से आज जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में एसडीएम, नरकटियागंज सूर्य कुमार द्वारा नंदनगढ़ महोत्सव तथा एसडीएम, बगहा डॉ0 अनुपमा सिंह द्वारा वाल्मीकि महोत्सव हेतु की जा रही तैयारियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि नंदनगढ़ एवं वाल्मीकि महोत्सव को धूमधाम से सम्पन्न कराना है। इस हेतु सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण करा ली जाए। उन्होंने कहा कि उक्त दोनों महोत्सव मनाने हेतु तिथि का निर्धारण शीघ्र कर लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि महोत्सव हेतु चयनित स्थलों का स्थलीय निरीक्षण संबंधित एसडीएम कर लेंगे तथा प्रस्तावित स्थल प्रतिवेदित करेंगे। समीक्षा के क्रम में वरीय उप समाहर्ता विपिन कुमार यादव द्वारा बताया गया कि महोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, विभिन्न प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु कलाकारों का चयन कर लिया जाए। इसमें स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाए। इसके साथ ही अन्य सभी प्रकार की व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से कराना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार, एसडीएम, नरकटियागंज, सूर्य कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री विपिन कुमार यादव, श्री सुजीत बरनवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री कुमार रविन्द्र, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री ललन प्रसाद, एएसडीएम, बेतिया सदर, श्री अनिल कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।