RANCHI :दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं के साथ-साथ पूजा समितियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर जिला प्रशासन और विभिन्न पूजा समितियां के बीच बैठक की गई। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डीसी, एसएसपी, सिटी, एसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सहित संबंधित पुलिस पदाधिकारी थाना प्रभारी अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे। बैठक में पूजा समिति सदस्यों ने पूजा के दौरान पंडालों में महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति CCTV की व्यवस्था की बात कही।
पुलिस प्रशासन द्वारा पूजा समितियां को सभी आवश्यक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया। डीसी रांची राहुल कुमार सिन्हा ने पूजा समितियां को बिजली की निर्बाध व्यवस्था, CCTV, महिला पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति सहित अन्य व्यवस्था को लेकर पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया। SSP चंदन सिंह ने कहा कि विभिन्न कंपनियों के द्वारा सड़क में जितने भी गड्ढे हैं, अगर दुर्गा पूजा से पहले गड्ढे को नहीं भरा गया तो कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो विभिन्न कंपनियों के ऊपर कार्रवाई होगी।