मुहर्रम में निकलने वाले ताजिया जुलूस को लेकर छपरा सदर मुफस्सिल थाने में शांति समिति की बैठक की गई। इस बैठक में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सभी पंचायत प्रतिनिधि, विवाह, भवन ,होटल ,डीजे ,एवं अन्य गणमान्य लोगों को बुलाकर कई निर्देश दिया गया। इस दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभारी गजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मुहर्रम निकलने वाली ताजिया जुलूस में डीजे पर पूर्ण तरह से प्रतिबंध रहेगा एवं हर्ष फायरिंग भी अगर किसी जुलूस में होती है तो उस जुलूस के आयोजन कर्ता के ऊपर मुकदमा दर्ज होगा। थाना प्रभारी ने यह भी कहा की हो सके तो कम से कम लोग और घातक हथियार का प्रयोग करें जैसे भाला बरछी तलवार आदि। साथ ही हर जुलूस में कम से कम 10 वैलेंटीयर होने चाहिए। बैठक में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य भी मौजूद रहें जिसमें मुख्य रुप से, नैनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजा सिंह, फकुलीं पंचायत के सुमित सिंह, साढ़ा पंचायत के मुखिया पुत्र सुमित सिंह, तथा कई गणमान्य लोग मौजूद रहें।
शराब तस्कर को पकड़ने गई टीम के साथ ग्रामीणों की हुई हाथापाई, ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ कर भगाया