पटना विश्वविद्यालय द्वार रेगुलर कोर्स के स्नातकोतर कक्षाओं में नामांकन के लिए 16 अगस्त को देर रात 2nd मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। यह मेरिट लिस्ट पटना विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जिन आवेदकों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा वे अपने लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड की मदद से अपना अलॉटमेंट लेटर निकाल लें, उसमें अंकित काउंसलिंग/एडमिशन फी ऑनलाइन जमा कर उसका पेमेंट स्लिप डाउनलोड करने के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी, एलॉटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप, अपना 4 पासपोर्ट साइज फ़ोटो और अपना सभी ओरिजिनल प्रमाणपत्र (फोटोकॉपी के साथ) मेरिट लिस्ट में अंकित विश्वविद्यालय विभाग/कॉलेज में समय पर पहुंच कर अपना नामांकन करवाएं।
कॉउंसिलिंग के लिए 18 , 19, 21 एवं 22 अगस्त निर्धारित की गई है। कॉउंसिलिंग का निर्धारित समय सुबह 10.30 बजे से 4.30 शाम तक तय किया गया है। अतः सभी चयनित आवेदकों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि में अपना नामांकन करवा लें। जो काउंसलिंग में उपस्थित नहीं होंगे वो नामांकन से वंचित हो जाएंगे।
PM मोदी के आरोप पर तेजस्वी का पलटवार, “I.N.D.I.A से ज्यादा NDA में परिवारवाद”