बिहार में अब आरा से बिहटा तक जाने के लिए मेट्रो की सुविधा मिलेगी। इसके लिए आरा नगर निगम की महापौर इंदु देवी ने सीएम नीतीश को एक खत लिखा है। जिसमें उन्होंने मेट्रो प्रोजेक्ट को विस्तार कर बिहटा से आरा तक जोड़ने की बात लिखी है। महापौर इंदु देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बिहटा से आरा तक एलिवेटेड मैट्रो के विस्तार की मांग की है।
दरअसल, पटना मेट्रो का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसको लेकर सभी लोग काफी उत्साहित है। इस बीच आरा की महापौर ने भी मेट्रो को लेकर अब बड़ी पहल की है। उन्होंने सीएम से बिहटा टू आरा तक के लिए मेट्रो की सुविधा देने की बात कही है। जिसको लेकर विचार किया जा रहा है। कहा जा रहा कि जल्द ही नीतीश कैबिनेट की तरफ से इसे मंजूरी भी मिलने वाली है।
महापौर ने आवेदन में लिखा है कि शहर पटना से नजदीक होने के कारण आरा और पटना करीब-करीब एक हो चुका है। मेट्रो का कार्य काफी तेजी से पटना में किया जा रहा है। आरा से बिहटा की दूरी मात्र 28 किलोमीटर है। इसे आरा तक विस्तार किया जाए। चार शहरों में मेट्रो का सर्वे होना है। उसमें आरा को भी शामिल कर दिया जाए। वहीं, उन्होंने ये भी लिखा है कि इससे शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन के दृष्टीकोण से आरा शहर काफी विकसित होगा। पटना एवं आरा के बीच काफी संख्या में प्रतिदिन लोग यात्रा भी करते है। बिहटा से आरा तक एलिवेटेड मेट्रो का विस्तार किया जाए।