बिहार के भोजपुर (Bhojpur) में सोन नदी से बालू के अवैध खनन की ड्रोन से तस्वीरें सामने आने के बाद सूबे के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम (Janak Ram) ने बड़ा एक्शन लेने की बात कही है। गोपालगंज सर्किट हाउस (Gopalganj Circuit House) में पहुंचे मंत्री ने कहा कि अवैध खनन पर सरकार चुप नहीं बैठेगी। बालू के एक-एक माफिया को चुन-चुनकर कार्रवाई करेगी। मंत्री ने कहा कि बालू खनन से अवैध संपत्ति अर्जित करनेवाले लोगों पर आर्थिक अपराध इकाई मुकदमे दर्ज कर उनकी अकूत संपत्ति जब्त कर रही है। चाहे वह राजनीतिक व्यक्ति हो या प्रशासनिक, कानून से बड़ा कोई नहीं हो सकता।
संपत्ति जब्त की जा रही
खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा कि माइनिंग के क्षेत्र में अवैध तरीके से जो भी संपत्ति अर्जित किया हैं उन्हें कभी भी बख्शा नहीं जायेगा। अकूत संपत्ति बनानेवाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अकूति संपत्ति बनानेवाले के विरुद्ध आर्थिक अपराध इकाई के तहत मुकदमे दर्ज कर उसकी संपत्ति जब्त की जा रही है। समय -समय पर अवैध खनन में लगी बड़ी -बड़ी गाड़ियां जब्त की जा रही है और माफियाओं को जेल भेजा जा रहा है। सरकार को अवैध खनन से होनेवाले आर्थिक नुकसान की राशि वसूला भी जाता है।