JAMSHEDPUR : जमशेदपुर में उत्पाद विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने का कार्य जारी है। इसी क्रम में सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह में उत्पाद विभाग ने अपनी दबिश देते हुए एक मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। इस दौरान 700 लीटर अवैध शराब, बड़ी मात्रा में ढक्कन, विभिन्न ब्रांड के रैपर, बोतल स्प्रिट बरामद हुआ है। जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर कुमार सत्येंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है। हालांकि उत्पाद विभाग के दबिश के दौरान संचालक फरार होने में सफल रहा। लगभग 5 लाख मूल्य के सामान बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसके द्वारा यह कार्य किया जा रहा था इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।