BOKARO : झारखंड सरकार के कांग्रेस खेमे के मंत्री आलमगीर आलम ने जनता की समस्याओं को लेकर जनता जनसुनवाई दरबार बोकारो में लगाया है। बोकारो इस्पात कॉलोनी के सेक्टर 2 में मां अंबे गार्डन में ग्रामीण विकास संसदीय क्षेत्र कार्य मंत्री आलमगीर आलम जनता से सीधा संवाद कर जनता की समस्या सुन उस समस्या का निदान करने का प्रयास कर रहे है।
झारखंड सरकार के मंत्री द्वारा जनता जनसुनवाई कार्यक्रम में भारी संख्या मे लोग अपनी समस्या को लेकर दरबार में पहुंचे है जहां मंत्री जनता की समस्या सुन रहे है, जो बड़ी समस्या होगी उसे झारखंड सरकार के मुख्य मंत्री को भी अवगत कराकर उस समस्या को खत्म किया जाएगा । कांग्रेस खेमे के मंत्री द्वारा जनता जनसुनवाई को लेकर जहा कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित है वही इस जनसुनवाई को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस मामले में मंत्री ने कहा कि ज्यादातर समस्या पानी एवं ग्रामीण सड़क की आ रही है। पंचायत को काफी फंड दिया गया है, जिसमें यह काम हो सकता है। जितने भी आवेदन आए हैं उसमे कुछ काम तो तुरंत हो जाएगा वहीं कुछ में समय लगेगा सरकार इस पर तैयार है।