CHAIBASA: झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के बीच की लड़ाई बढ़ती जा रही है। मंत्री की ओर से उनके अधिवक्ता प्रकाश झा द्वारा आज चाईबासा में एमपी-एमएलए के विशेष न्यायाधीश ऋषि कुमार की अदालत में विधायक सरयू राय के खिलाफ मानहानि का शिकायत वाद दर्ज कराया गया है।
एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में शिकायत वाद के साथ अदालत में आज मंत्री बन्ना गुप्ता की गवाही हुई । मंत्री बन्ना गुप्ता के अधिवक्ता प्रकाश झा ने बताया कि पिछले 27 अप्रैल के बाद से मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ विधायक सरयू राय द्वारा भ्रामक तथ्यों के आधार पर जिस तरह का खबर फैलाया गया, उससे उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचा है। अधिवक्ता ने विधायक सरयू राय को लीगल नोटिस भेजते हुए माफी मांगने को कहा गया था, लेकिन उनकी ओर से कोई पहल नहीं की गई। जिसके बाद आज न्यायालय में शिकायत दर्ज कराया गया है। आज मंत्री बन्ना गुप्ता की गवाही हुई है, और आगे के लिए 29 मई की तारीख तय की गई है।