JAMSHEDPUR : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बीते सोमवार जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हादसे में घायलों से मिलने TMH पहुंचे। उन्होंने परिजनों और घायलों से घटना की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ सिविल सर्जन जमशेदपुर डॉ जुझार मांझी और TMH प्रबंधन के वरीय अधिकारी मौजूद थे।
घायलों का इलाज नि:शुल्क करने का निर्देश
घायलों से मिलने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए बन्ना गुप्ता ने बताया कि यह एक दु:खद और पीड़ादायक घटना हैं। जानकारी मिलते ही TMH आया हूँ, जहां पता चला कि 6 लोग घायल हुए थे, जिनमें 2 की मौत हो गई है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए सिविल सर्जन और TMH प्रबंधन को निर्देश दिया हूं कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराई जाई। उनका इलाज नि:शुल्क करने का भी निर्देश दिया गया है।
जनता से किया आग्रह, प्रशासन का सहयोग करें
स्वास्थ्य मंत्री ने जमशेदपुर की जनता से आग्रह है कि प्रशासन का सहयोग करें और माता के विसर्जन को पूर्ण करें। उन्होंने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को भी निर्देश दिया कि समन्वय स्थापित करते हुए विसर्जन जुलूस को संपन्न कराये।