JAMSHEDPUR: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड विद्युत आपूर्ति प्रमंडल आदित्यपुर की ओर से हथियाडीह में 33/11 केवीजीआईएस उपकेंद्र का उद्घाटन मंत्री चम्पई सोरेन ने फीता काटकर और विद्युत उप केंद्र का बटन दबाकर किया।
छोटे-छोटे विद्युत उप केंद्र स्थापित किए जा रहे
इस मौके पर विद्युत विभाग के तमाम पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने बताया कि झारखंड सरकार राज्य के लोगों को निर्बाध बिजली देने के प्रति कृत संकल्पित है। आदित्यपुर एक बड़ा औद्योगिक परिसर के अलावा घनी आबादी वाला क्षेत्र है। उद्योग धंधों को सुगमता पूर्वक निर्बाध बिजली मिले साथ ही यहां रहने वाले लोगों को भी विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से होती रहे, इसको लेकर छोटे-छोटे विद्युत उप केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि लोड शेडिंग की समस्या से लोगों को निजात मिल सके। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश पर सरायकेला विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों में छोटे-छोटे विद्युत उप केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे लोगों को फायदा मिल रहा है।