केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी आज दो दिवसीय दौरे पर पहली बार बेगूसराय आ रहे हैं। इस दौरान वह बीजेपी और एनडीए के स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे। इसके साथ ही जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। वित्त राज्य मंत्री आज दोपहर एक बजे बेगूसराय आएंगे। सिमरिया पुल पर स्वागत करते हुए उन्हें जीरोमाइल लाया जाएगा। वहां राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वे गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। यहां कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से जिले के विकास पर चर्चा करेंगे।
शाम में सिमरिया गंगा धाम का दौरा करेंगे। यहां वे एनडीए के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ गंगा महाआरती में शामिल होंगे। इसके बाद मंगलवार को अधिकारियों के साथ आकांक्षी जिला कार्यक्रम सहित विकास के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करेंगे। बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने बताया कि वित्त राज्य मंत्री का यह दौरा क्षेत्र के विकास को गति देगा।
उन्होंने बताया कि जनता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान वित्त राज्य मंत्री कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और जमीनी स्तर पर चल रही योजनाओं का अवलोकन करेंगे। विकास, रोजगार, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जिससे जिले की विकास संबंधी आवश्यकताओं का बेहतर ढंग से समाधान हो सके।