बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री 13 से 17 मई तक पटना में कथा करने के लिए आ रहे हैं। जिसको लेकर बिहार में राजनीति गर्म है। मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ-साथ आरजेडी के कई नेता विरोध कर रहे हैं। इस मामले में अब सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव का नाम भी जुड़ गया हैं। मंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री को लेकर मर्यादा की सीमा लांघ दी। मंत्री ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में भूत के नाम पर मां-बहनों-बेटियों को नचाया जाता है। भूत खेलते-खेलते बागेश्वर दरबार में मां-बहनों के कपड़े भी खुल जाते हैं। उसके प्रोग्राम में जाने वालों को शर्म से डूब मरना चाहिए। जो नेता बागेश्वर धाम के पक्षधर हैं उनकी मां बहन और बेटियां उस प्रोग्राम में नहीं जातीं, बल्कि हमारी आपकी जाति बिरादरी के लोग वहां जाकर फंस जाते हैं।
हनुमान जी की शरण में पहुंचे नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, बजरंग दल पर बैन की बात कही थी
गिरिराज सिंह पर पलटवार
मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता कह रहे थे कि किस में हिम्मत है जो बागेश्वर सरकार को रोक लेगा। तो मैं भाजपा की चुनौती को स्वीकार करता हूं। यह देश बागेश्वर या भगवा झंडा के इशारे पर नहीं चलेगा बल्कि, देश कानून से चलेगा। मुझे अफसोस है कि सुरेंद्र यादव लोकसभा का सदस्य नहीं है। वरना बड़े-बड़े नेताओं को नंगा कर देता।