राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे व बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो तेज प्रताप यादव के ननिहाल फुलवरिया के सेलार कला गांव का बताया जा रहा है। जिसमें तेजप्रताप यादव मंत्री तेज प्रताप यादव एक युवक को धक्का देकर धकेलते दिख रहे हैं। वीडियो 22 अगस्त का बताया जा रहा है। इस वीडियो को लेकर कई तरह के दावे भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंत्री तेजप्रताप यादव की तरफ से अपना पक्ष रखा गया है। हालांकि Insider Live News वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर रहा है।
वायरल वीडियो में गुस्से में दिखे मंत्री तेजप्रताप यादव
वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि जिस युवक को तेज प्रताप यादव धक्का दे रहे हैं उस युवक का नाम सुमंत यादव है। जो राजद का ही कार्यकर्ता है। सुमंत यादव गोपालगंज के जिला केसरी और पहलवान बंका यादव के पुत्र हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सुमंत यादव, तेजप्रताप यादव से कुछ कहने की कोशिश कर रहे है और उनकी तरफ आगे बढ़ रहा है। तेजप्रताप यादव की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी उसे रोकने का प्रयास कर रहे हैं। इतने में तेजप्रताप यादव को गुस्सा आता है और वो सुमंत यादव को पकड़ कर जोर से धक्का दे देते हैं। वहां खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।
सुमंत यादव के खिलाफ शिकायत
वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री तेजप्रताप यादव की तरफ से सुमंत यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। जिसमें सुमंत यादव पर शराब के नशा में होने का आरोप लगाया गया है। साथ ही वीडियो एडिट कर मंत्री तेजप्रताप यादव की छवि को धूमिल करने का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस को एक लिखित शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है।