DHANBAD: कोयलांचल धनबाद में एक नाबालिग को काम दिलाने के नाम पर उसके साथ गलत काम किया गया । बताया जा रहा है कि नाबालिग को ब्राइडल मेकअप का काम दिलाने के नाम पर रांची लाया गया और उसे जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया गया। लगातार पांच दिनों तक उसके साथ गलत काम होते रहा । किसी तरह बदमाशों के चंगुल से आजाद होकर पीड़िता परिजनों के पास पहुंची । वहीं धनबाद के जोगता थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया । वहीं पीड़िता को CWC के समक्ष पेश किया गया, जहां पीड़िता का बयान दर्ज हुआ।
पूरा मामला क्या है
पीड़िता ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि उसके माता-पिता से रांची में काम दिलाने के बहाने तीन लोग जिसमें एक महिला शामिल थी जो उसे ले गये। इसी बीच उसका मोबाइल छीन लिया गया और देह व्यापार के लिए मजबूर किया गया। जब उसने मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई और अमानवीय तरीके से उसके साथ बर्बरता की गई। मजबूरन वह 5 दिनों तक दरिंदों के बीच रही। फिर एक दिन किसी तरह अपना मोबाइल ढूंढने में कामयाब हुई और रात को 2:00 बजे अपने भाई को फोन लगाया और सारी बात बतायी। जिसके बाद परिवार के लोग हरकत में आये। जो लोग उसे ले गए थे उन पर दबाव बनाना शुरू किया। तब जाकर उसे वापस लाया गया लेकिन उसके साथ हुई घटना के लिए उसे चुप रहने की सख्त हिदायत दी गई ।
आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी
स्थानीय यूथ कांग्रेस के नेता विकास सिंह ने बताया कि नाबालिग बच्ची को बचाने के लिए उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई। आरोपियों के ऊपर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। साथ ही विकास सिंह ने नाबालिग से देह व्यापार कराने वाले सभी आरोपियों पर सख्त एवं त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। वही मामले में थाने के जमादार ने बताया कि पोकसो एक्ट का मामला होने कारण पीड़िता को आज CWC के समक्ष पेश किया गया है।दूसरे पक्ष के तरफ से भी दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। नाबालिग वाले मामले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है।
अलग अलग जिलों में नाबालिग , युवतियो को काम दिलाने के नाम पर मानव तस्करी और सेक्स रैकेट में फंसाने का खेल अब धनबाद में भी शुरू हो गया है। ऐसे में धनबाद पुलिस को संजीदा होकर ऐसे तत्वों को कुचलने की आवश्यकता है। नहीं तो स्थिति और भयावह हो सकती है।