बेतिया में मंगलवार की शाम घात लगाए बदमाशों ने बारात जा रही बोलेरो में लूटपाट की। साथ ही कैमरामैन की लाठी-डंडे से पीटाई कर दी। जिससे कैमरामैन गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने जेवरात, वीडियो कैमरा, मोबाइल, बोलेरो की चाबी समेत करीब 2 लाख 50 हजार का सामान लूट कर फरार हो गए। वहीं अपराधी करीब 8 से 10 की संख्या में थे। घटना मनुआपुल ओपी अंतर्गत रायधुरवा सरेह के पास की है।
दरअसल, रमपुरवा निवासी हरिनारायण प्रसाद के बेटे अंकित कुमार सोनी की बारात उनके घर से पटना के लिए जा रही थी। इसी दौरान शाम करीब साढ़े 4 बजे बारात की एक बोलेरो बीआर 02 एस 8055 रायधुरवा सरेह के पास पहुंची। जहां पूर्व से घात लगाए बाइक सवार आठ से दस बदमाशों ने बोलेरो रोकी और चालक जाकिर हुसैन से गाड़ी की चाबी छीन ली। जिसके बाद
बदमाशों ने बोलेरो मे रखे जेवरात, वीडियो कैमरा, चालक का मोबाइल और अन्य सामान छीन लिए। जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने कैमरामैन रोहित कुशवाहा को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बेहोश कर दिया।जिसके बाद बोलेरो में बैठे अन्य लोग डर कर भाग निकले। घटना के बाद ग्रामीणों ने कैमरामैन को इलाज के लिए कुड़वामठिया चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में ले गए।जहां कैमरामैन की इलाज की गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दोस्त का ह’त्यारोपी पांच अभियुक्त गिरफ्तार, ह’त्या में प्रयुक्त चाकू समेत मृ’तक का फोन हुआ बरामद