बिहार में अपराधियों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है दिन दहाड़े अपराधी हत्या को अंजाम दे रहे है। पुलिस से लेकर वकील तक खौफ में है। हालात ये है कि चोर चोरी करने गए और घर वाले जग गए तो चोर हत्या करने से पीछे नहीं हटते है। इसका ताजा उदाहरण जमालपुर से आ रहा है। जहां रेलवे क्वार्टर में चोरी करने गए चोरों ने रेलवे कर्मी की पत्नी की गोली मार दी। सूचना पर पहूंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, और मामले की जांच में जुट गई है।
रेलवे ट्रैक पर टहल रहे वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौ’त
मौके से दोनों चोर फरार
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि आदर्श थाना क्षेत्र के रेल क्वार्टर दौलतपुर (जमालपुर) नंबर 753 ए में रहने वाले रेलकर्मी आलोक रंजन अपने परिवार के साथ रहते है। फिलहाल किसी काम से रेलवे कर्मी जमशेदपुर गया है। इसी बीच देर रात अपराधी चोरी करने के नियत से क्वार्टर में घुसे। क्वार्टर में घुसे और गोदरेज का ताला तोड़कर नगदी जेवर एवं कीमती सामान लेकर जाने लगे। इसी दौरान रेलकर्मी की पत्नी ने चोरों को चोरी करते हुए देख लिया। उसके बाद महिला ने एक चोर को दबोच लिया और शोर मचाने लगी। जिसके बाद दूसरे चोर ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए रेलकर्मी की पत्नी के पेट में गोली मार दी। गोली मारने के बाद रेलकर्मी की पत्नी जमीन पर गिर गईं, जिसका फायदा उठाकर दोनों चोर फरार हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ रेलकर्मी की पत्नी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईस्ट कॉलोनी जमालपुर में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने उन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद मुंगेर रेफर कर दिया।