JAMSHEDPUR : जमशेदपुर में पहली बार गोपाल मैदान में मिथिला समाज के द्वारा 11 लाख महादेव की पूजा अर्चना की जाएगी। जिसे लेकर गोपाल मैदान से पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी व डीएसपी अनिमेष गुप्ता द्वारा झंडा दिखाकर प्रचार रथ रवाना किया गया। प्रचार रथ पूरे जमशेदपुर में भ्रमण करेगा और मिथिला समाज के लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। पहली बार पूरे भारत में मिथिला समाज द्वारा 11 लाख महादेव की पूजा अर्चना की जा रही है। कुम्हार द्वारा लाई गई मिट्टी को घर-घर पहुंचाया जाएगा। 2 दिनों बाद इस मिट्टी को लेकर सभी गोपाल मैदान में पहुंचकर महादेव की पूजा अर्चना में संकल्प लेंगे। आयोजक कर्ता के अनुसार केवल जमशेदपुर ही नहीं बल्कि पूरे कोल्हान और आसपास के क्षेत्रों से मिथिला समाज के लोग इस महादेव की पूजा अर्चना में जुटेंगे। 21 अगस्त सोमवार को सुबह 8 से रात 8 बजे तक 11 लाख पार्थिव शिव उत्सव मनाया जाएगा। तत्पश्चात पूजा अर्चना के बाद भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।