JAMSHEDPUR: जमशेदपुर में पहली बार गोपाल मैदान में मिथिला समाज के द्वारा 11 लाख महादेव की पूजा अर्चना की जा रही है। गोपाल मैदान से समाज के लोगों ने एकजुट होकर देश, राज्य व समाज के सुख समृद्धि की कामना की। मिथिलांचल के अलावा देश के कोने कोने से 11 पुरोहित गोपाल मैदान में उपस्थित हुए और पूजा को संपन्न कराया। साथ ही साथ केवल जमशेदपुर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य से मिथिला समाज के लोग एकत्रित होकर पूजा अर्चना में शामिल हुए। मिथिला समाज द्वारा 11 लाख महादेव की पूजा अर्चना की जा रही है। मिथिला समाज के लोग ने घरों में मिट्टी से निर्माण कर भोले बाबा की प्रतिमा को लेकर गोपाल मैदान पहुंचे और महादेव की पूजा अर्चना में संकल्प लिया। आयोजक कर्ता के अनुसार केवल जमशेदपुर ही नहीं बल्कि पूरे कोल्हान और आसपास के क्षेत्रों से मिथिला समाज के लोग इस महादेव की पूजा अर्चना में शामिल हुए है। 11 लाख पार्थिव शिव उत्सव मनाया जा रहा है। घर-घर से लोग महादेव को लाकर इस पूजा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पल गौरव का पल है।