[Team Insider]: आज यानि 2 जनवरी को भागलपुर (Bhagalpur) के माननीय विधायक सह बिहार (Bihar) कांग्रेस (Congress) विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा के द्वारा उनके आवास पर “मेरे प्रयास” पुस्तिका का लोकार्पण किया गया। बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) सत्रों के दौरान जनहित में उठाये गए प्रश्न संकलित हैं। विधायक अजीत शर्मा (MLA Ajeet Sharma) के माध्यम से उसका सारा विवरण इस पुस्तक में जिक्र किया गया है।
पुस्तिका का उद्देश्य भागलपुर वासियों का उत्थान
कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ता के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे। मीडिया से बात करते हुए विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि ” मेरे प्रयास” पुस्तिका का मुख्य उद्देश्य है भागलपुर वासियों का उत्थान। मैंने बिहार विधानसभा सत्रों के दौरान जनहित में प्रश्न रखे हैं वह सीधे-सीधे जनता तक जाए उसी क्रम में पत्रिका के माध्यम से एक पहल है। उन्होंने प्रेसवार्ता में यह भी कहा कि यह पुस्तक सबों के बीच जल्द से जल्द होगी। जिससे सारी जनता यह जान सकेगी। यह देख सकेगी कि हमारे भागलपुर व भागलपुर के आसपास के जिले के लिए किन-किन बिंदुओं पर विधायक अजीत शर्मा ने आवाज उठाई है। साथ ही उन्होंने कहा के जिस तरह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी जन यात्रा को संबोधित कर रहे हैं उसी तरह बहुत जल्द कांग्रेस भी जनयात्रा को संबोधित करेगी।