SIMDEGA : न्यूनतम मजदूरी दर देने की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से हड़ताल पर रहे सफाई कर्मी। पूजा के समय सफाई कर्मियों द्वारा हड़ताल में जाने से परेशानी काफी बढ़ गई है। इधर दुर्गा पूजा के समय सफाई कर्मियों द्वारा हड़ताल में जाने की सूचना पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा बुधवार की सुबह नगर परिषद कार्यालय पहुंच सफाई कर्मियों से मिले। मौके पर विधायक ने सफाई कर्मियों का बकाया मानदेय भुगतान दो दिनों के अंदर करने का नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही सफाई कर्मियों की सभी मांगो को पूरा कराने का अस्वाशन देते हुए विधायक ने सभी सफाई कर्मियों को काम में वापस लौटने का किया आग्रह। विधायक ने कहा कि सफाई कर्मियों की सभी मांगे पूरी की जाएगी। दुर्गा पूजा का समय है। ऐसे में शहर एवं दुर्गा पूजा पंडालों में साफ सफाई की काफी अधिक जरूरत है।
साफ सफाई का कार्य जारी रखने का दिया निर्देश
सफाई कर्मियों के हड़ताल में चले जाने से पूजा पंडाल आयोजन समिति के अलावे श्रद्धालुओं की भी परेशानी बढ़ जाएगी। विधायक ने कहा कि वे सफाई कर्मियों के साथ है। उनकी सभी मांगो को वे हर हाल में पूरा कराएंगे। उन्होंने पूजा पंडालों एवं शहर में साफ सफाई का कार्य जारी रखने का निर्देश दिया। मौके पर नगर विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, जिला उपाध्यक्ष शिशिर मिंज, जिला सचिव बिरंजन बड़ा, पूर्व वार्ड पार्षद शशि गुड़िया, डा. अहमद हुसैन, जयंत बरला, मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, सहित नगर परिषद के पदाधिकारी व सफाई कर्मी मौजूद थे।