मांडर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की आगामी 4 जूलाई को विधानसभा सदस्य के रूप शपथ लेंगी। बता दें की विधानसभा के विशेष कक्ष में स्पीकर रविंद्र नाथ महतो शिल्पी नेहा तिर्की को शपथ दिलाएंगे। वहीँ शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस सहित गठबंधन के तमाम मंत्री, नेता, विधायक मौजूद रहेंगे। इसकी सूचना नवनिर्वाचित विधायक को दी गयी है। बता दें कि शिल्पी नेहा तिर्की झारखंड विधानसभा में 11वीं महिला विधायक होंगी।
23 जून को मांडर विधानसभा सीट के लिए हुआ था उपचुनाव
बीते 23 जून को मांडर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुआ था जिसमे बीजेपी की प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर, एआईएम प्रत्याशी देव कुमार धान तो वही कांग्रेस की प्रत्याशी मांडर के पूर्व विधायक बंधू तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की थी, इस उपचुनाव में मतदाताओं ने सबसे अधिक वोट शिल्पी नेहा तिर्की को देकर जीत हासिल कराइ थी