RAMGARH : रामगढ़ से निकटतम हजारीबाग जिले के डांडी प्रखंड में कार्यरत मनरेगा अभियंता सुशील प्रसाद केसरी को हजारीबाग की ACB की टीम ने बुधवार सुबह दस बजे डाड़ी आवास में दस हजार रुपये लेते हुए पकडा है। जैसे-जैसे लोगों को पता चला डाडी़ प्रखंड में भीड लगने लगी। सूत्रों से पता चला कि मनरेगा कार्य में पैसे का लेन देन होता रहा है। डाड़ी प्रखंड में मनरेगा योजना में हमेशा लुट मची हुई है जिससे लाभुको को हमेशा ही पर्शानियों का सामना करना पड़ता है।रिश्वतखोरी की वजह से काम नहीं होता है और अगर रिश्वत समय पर ना दिया जाये तो काम भी देर से ही होता है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided