JAMSHEDPUR: जमशेदपुर के बिरसानगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने 21 मोबाइल फ़ोन के साथ तीन चोर को गिरफ्तार किया है। एएसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से पुलिस ने कुल चोरी के 21 महंगे मोबाइल फोन को जब्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि बिरसानगर थाना क्षेत्र में आए दिन मोबाइल चोरी की सूचना पुलिस को मिल रही थी। जिसके बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उसके उपरांत इन लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हुई है। फिलहाल सभी तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एएसपी ने कहा कि एक गैंग चला रहा था। जो इलाके में महंगे मोबाइल फोन की चोरी किया करता था । जिनका आज भंडाफोड़ किया गया है।