बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मोहम्मद जमा खान की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय विभागीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन मधुबनी जिला परिषद सभागार में किया गया, इस बैठक में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और विकास कार्यों की गहन समीक्षा की गई। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ‘जो भी कार्य अधूरे हैं, उनकी जांच कर जल्द पूरा किया जाए। राज्य सरकार सभी कार्यों को तत्परता से पूरा कर रही है और किसी भी योजना को अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा।’
बैठक के बाद मंत्री मो. जमा खान ने जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि ‘राजद ने क्या किया है? हमारे लोगों ने भी 15 साल उन्हें सरकार दी थी, लेकिन उन्होंने हमेशा जाति और परिवारवाद की बात की। राजद ने हमेशा एमवाई (मुस्लिम-यादव) और जाति के समीकरण को लेकर राजनीति की और वोटों के लिए समाज में विभाजन की कोशिश की।’ मंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि ‘नीतीश कुमार ने कभी भी परिवारवाद की राजनीति नहीं की, उन्होंने हमेशा सभी धर्मों का सम्मान किया और राज्य के प्रत्येक समाज के कल्याण के लिए काम किया। आज एनडीए सरकार मुस्लिम समाज समेत सभी समुदायों की भलाई के लिए काम कर रही है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज के हर वर्ग के दुख को समझते हैं।’
बैठक में कृषि विभाग के तहत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई, इसमें डीजल अनुदान, यंत्र क्रय विक्रय, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और पीएम किसान योजना शामिल थीं। इसके अलावा, शिक्षा विभाग की योजनाओं का भी समर्पण किया गया। मंत्री ने शिक्षा कोष पर एंट्री, आरटीई ज्ञानदीप पोर्टल, आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लास, लाइव क्लास और मध्याह्न भोजन योजना के तहत खाद्यान्न उठाव और वितरण की समीक्षा की।