कैमूर जिले में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मोहनिया सब डिवीजन के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) सत्येंद्र प्रसाद पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने अपना शिकंजा कसा है। राज्य की स्पेशल बिजिलेस यूनिट (एसवीयू) ने एसडीएम के ठिकानों पर रेड मारी है। पटना, बेतिया, कैमूर में मोहनिया स्थित एसडीएम ऑफिस और उनके सरकारी आवास की तलाशी ली जा रही है।
84 लाख 25 हजार की सपंत्ति अर्जित करने का आरोप
जानकारी के अनुसार आय से अधिक सपंत्ति जमा करने के मामले में यह रेड हो रही है। एसडीएम सत्येन्द्र के खिलाफ आय से अधिक 84 लाख 25 हजार की सपंत्ति अर्जित करने का केस पहले से दर्ज है। इसी केस में स्पेशल विजिलेंस यूनिट छापेमारी कर रही है। दरअसल, एसडीएम के खिलाफ लगातार राज्य सरकार को सरकारी पद का दुरुपयोग किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद ही एसवीयू को जांच की जिम्मेदारी दी गई। जिसमें आरोप सही पाए गए। एसवीयू की माने तो सत्येंद्र प्रसाद सरकारी नौकरी में अलग-अलग पदों पर रहे हैं। इसका दुरुपयोग कर अवैध रूप से उन्होंने भारी संपत्ति अर्जित की है। जो उनकी आमदनी से कहीं ज्यादा है।