शुक्रवार को गंगा स्नान के दौरान दो युवक डूब गए। जिसमें एक को किसी तरह बचाया जा सका, जबकि एक की मौत हो गई। पिछले एक सप्ताह में इस गंगा घाट पर यह दूसरी घटना है, जिसमें युवक की मौत हुई है। पटना के मोकामा प्रखंड के हाथीदह गंगा नदी में शुक्रवार को एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। गंगा स्नान के दौरान जमुई जिले के गिद्धौर का दो किशोर गंगा नदी में डूब गया। युवकों को डूबता देख आननफानन में स्थानीय मछुआरों ने एक किशोर को डूबने से बचा लिया। वहीं एक युवक डूब गया। मृतक की पहचान पुरुषोत्तम पांडेय के चौदह वर्षीय पुत्र शिशुपाल पांडेय के रूप में हुई है, जो परिजनों के साथ गंगा स्नान करने हाथीदह आया था।
गंगा घाट पर सुरक्षा की मांग
स्थानीय लोगों ने घटना के लिए मेगा रेल ब्रिज निर्माण में लगी कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों के अनुसार निर्माण कार्यों के कारण गंगा घाटों की भौगोलिक स्थिति में लगातार बदलाव होते रहता है। जिस कारण घाटों की स्थिति भी खतरनाक होती जा रही है, बाबजूद कंपनी बैरीकेडिंग नहीं कर रही है। पिछले सप्ताह भी दो युवाओं की डूबने से मौत हो गई थी। चैती छठ व नवरात्रा के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में हादसों की संख्या में और अधिक वृद्धि होने की प्रबल सम्भवना है। पुलिस से गंगा घाट पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां लखीसराय, जमुई, शेखपुरा आदि जिलों से बड़ी संख्या में लोग हर दिन गंगा स्नान को आते हैं। हजारों लोग सिमरिया और उसी अनुपात में हाथीदह आते हैं।