बिहार ट्रांसपोर्ट विभाग के किशनगंज में तैनात इंफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर विकास कुमार पांच ठिकानों पर छापेमारी की गई। बिहार और झारखंड के पांच ठिकानों पर निगरानी विभाग की टीम ने एक साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मिली संपत्ति को देख विजिलेंस भी दंग रह गई। विकास के ठिकानों से करीब चार करोड़ की तीन प्रोपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। विकास कुमार के खिलाफ पटना के निगरानी थाना में 24 अप्रैल को आय से अधिक संपत्ति मामले में कांड संख्या 19/2023 दर्ज करने के बाद छापेमारी हुई। छापेमारी के दौरान टीम को विकास कुमार कुमार के देवघर के कास्टर टाउन स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में छापेमारी की गई। जहां से प्रॉपर्टी के कई दस्तावेज समेत अलग-अलग बैंकों के दर्जनों पासबुक, चेकबुक और एटीएम बरामद किए गए। इसके अलावा हीरे और सोने के जेवरात मिले हैं।
कोरोना का कहर : वायरस ने फिर ले ली एक जा’न, अब तो संभलना ही पड़ेगा…
16 प्लॉट, 2 फ्लैट और एक आलीशान फार्महाउस का पता चला
अभी तक की जांच में विकास और उनके परिजनों के नाम से 16 प्लॉट, 2 फ्लैट और एक आलीशान फार्महाउसनुमा घर का पता चला। देवघर में फ्लैट की तलाशी के दौरान 550 ग्राम से अधिक सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं। 6 बैंकों के पासबुक और 6 एटीएम कार्ड मिले हैं। किशनगंज में 80 हजार कैश, 1 बैंक पासबुक, 8 एटीएम कार्ड और एलआईसी दस्तावेज मिला है। बड़हिया में 2 ट्रैक्टर, 2 जीप व महंगे कृषि यंत्र मिले हैं। विकास कुमार लखीसराय के रहने वाले हैं।
किशनगंज में तैनात है विकास
छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे निगरानी विभाग के डीएसपी संजय जायसवाल ने बतया कि आरोपी बिहार ट्रांसपोर्ट विभाग में इंसफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर किशनगंज में तैनात है। जिसके खिलाफ पटना के निगरानी थाना में केस दर्ज है, लिहाजा निगरानी विभाग की टीम मामले के अनुसंधान के क्रम में कोर्ट के सर्च वारंट के साथ विकास कुमार के बड़हिया स्थित पैतृक आवास ,किशनगंज और देवघर के दो ठिकानों समेत पांच जगहों पर एक साथ छापेमारी की।