Team Insider: बगहा(Bagaha) से एक दु:खद खबर सामने आ रही है। जहां भितहा प्रखण्ड के परसौना पंचायत अंतर्गत मुंडाडीह गांव(Mundadih Village) के नए बस्ती में आग(Fire) लग लगी। जिससे एक दर्जन से अधिक घर जल कर खाक हो गए। वहीं आग लगने के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। यहीं नहीं लोग अपने अपने घरों से सामान निकाल कर भागते दिखें।
लोगों में मचा हड़कंप
बता दें की जिला के गण्डक दियारा पार के भितहा प्रखण्ड अंतर्गत रेंडहा उच्च विद्यालय से 50 मीटर की दूरी पर बसे नए बस्ती में शाम को अचानक आग लग गई। जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग काफी तेजी से दर्जनों घरों को अपने आगोश में लेती चली गयी। इस दौरान तकरीबन 15 घर जलकर खाक हो गए। आगजनी की इस घटना में लाखों की क्षति का आकलन लगाया जा रहा है।
शंकर बैठा के घर सबसे पहले लगी आग
ग्रामीणों के मुताबिक सबसे पहले आग शंकर बैठा के घर में लगी। जिससे आशंका जताई जा रही कि खाना बनाते वक्त आग लगी और देखते ही देखते कई घरों में फैल गई। हालांकि लोगों ने तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी। जिसके बाद प्रशासन त्वरित कार्रवाई करने में जुटी है। वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों का कहना है कि इस कड़ाके की ठंड में पीड़ितों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।