गया में एक युवती ने अपनी ही मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला कोर्ट पहुंच चुका है। आरोप है कि युवती की मां ने अपनी सगी नाबालिग बेटी से जबरन देह व्यापार करा रही थी। पीड़िता के पिता नहीं हैं। मामला जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र का है।
मामला तब सामने आया, जब नाबालिग किशोरी ने वकील के माध्यम से न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया। कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है। हालांकि पीड़िता मीडिया के सामने आकर कुछ भी कहने से इनकार कर रही है। पीड़िता ने अपनी मां के अलावा अन्य तीन लोगों को भी आरोपी बनाया है। जो उसके ही गांव के हैं। पीड़िता 8वीं की छात्रा है।
पिता की मौत कुछ दिन पहले हो चुकी थी
पीड़ित पक्ष के वकील रोशन सिंह ने कहा कि पीड़िता के पिता की मौत कुछ महीने पहले हुई थी। सगी मां देह व्यापार के लिए मजबूर करने लगी। आरोप यह भी है कि इसका विरोध करने पर घर में रस्सी से बांधकर पिटाई करती थी। कई बार नशे का इंजेक्शन और दवा देती थी।
परेशान होकर पीड़िता गांव की एक महिला के पास पहुंची। महिला नाबालिग को लेकर बुनियादगंज थाना पहुंची। जहां आवेदन दिया। आरोप है कि पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके बाद पीड़िता कोर्ट पहुंची।
कोर्ट ने केस नंबर जारी कर दिया है
वकील रोशन सिंह का कहना है कि पीड़िता ने शिकायत पत्र में बताया कि मां और गांव के ही तीन व्यक्तियों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया था। मां ने स्कूल की पढ़ाई बंद करवा दिया है। कोर्ट की ओर से केस नंबर जारी कर दिया गया है। अब आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।