मुजफ्फरपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आयी है। जहां एक महिला अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए अपनी बेटी का उससे डबल उम्र के शख्स के साथ सौदा कर देती है और अपने प्रेमी संग शादी कर दिल्ली शिफ्ट हो जाती है। डेढ़ साल पहले हुए इस सौदे का अब खुलासा हुआ है जब नाबालिग के भाई, चाचा और दादा ने उसकी खोजबिन शुरु की। हालांकि पुलिस ने इस मामले के सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नीलेश मुखिया ह’त्याकांड में पुलिस ने दो संदिग्ध को उठाया, अन्य की तलाश जारी
दोगुनी उम्र के शख्स ने की थी नाबालिग से शादी
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता मूल रूप से झारखंड के रहने वाले थे। वे काम के सिलसिले में मुजफ्फरपुर रहते थे। इसी दौरान दो साल पहले उनकी मौ’त हो गई। उस वक्त बच्ची 12 साल की थी। पति की मौ’त के बाद इलाके के युवक के साथ महिला का प्रेम संबंध बन गया। युवक महिला से शादी करना चाहता था लेकिन बच्चों को नहीं रखना चाहता था। जिसके बाद महिला ने मोहल्ले की एक महिला के साथ मिलकर बच्ची की 35 साल के एक आदमी को बेच दी। शख्स ने बच्ची को खरीद कर उससे शादी कर लिया। वहीं महिला अपने बेटे को हॉस्टल में डाल कर प्रेमी संग शादी कर दिल्ली शिफ्ट हो गई। इस दौरान महिला ने बेटे कa हॉस्टल में रहने का खर्च भी नहीं देती ना ही मतलब रखती।
हॉस्टल संचालक मुफ्त में उसे पढ़ाता रहा। बाद में लड़के ने ही अपने दादा के घर का पता बताया और हॉस्टल संचालक के जरिए दादा को सूचना दी। जिसके बाद दादा चाचा ने बच्ची को ढ़ूढ़ना शुरु किया। जब कोई सुराग नहीं मिला तो रांची में जीरो एफआईआर दर्ज कराई गई। जिसके बाद एफआईआर मुजफ्फरपुर के सदर थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने खोजबिन शुरु कर मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही से बच्ची को बरामद किया। जिसके बाद बच्ची का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया है। साथ ही नाबालिग की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई है। उसकी रिपोर्ट सील बंद कर दी गई है। इसमें शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।