मां के लिए अपना बच्चा पहली प्राथमिकता होती है। लेकिन क्या हो जब एक मां ही अपने बच्चों को खुद से दूर कर दें और उसे कहीं दूर बिच सड़क पर फेंक दें मरने के लिए। ऐसी किसी एक औरत की वजह से न जाने कितनी मां शर्मसार होती है। ऐसा ही एक मामला मुज़फ़्फ़रपुर से आ रहा है। जहां बीच सड़क पर एक नवजात पड़ा मिला। नवजात को देख आस-पास भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच एक महिला की नजर उस बच्चे पर पड़ी और उसने बच्चों को उठा गले से लगा लिया और उसे अपने साथ ले गई।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह गायघाट थाना क्षेत्र के शिवदाहा तिरसठ पंचायत के शिवदाहा बरैल में महेशवाड़ा गोटोली जाने वाली सड़क के पास नवजात लावारिस हाल में देखा गया। पास से गुजर रहे राहगीरों की नजर उस पर पड़ी तो अस-पास भीड़ लग गई। इसी दौरान पास से गुजर रही महिला की नजर उस बच्चे पर पड़ी। जिसके बाद महिला ने बच्चे को उठा कर कस कर गले लगा लिया औऱ उसे अपने साथ ले गई। हालांकि इसपर लोग मां की ममता पर सवाल भी उठा रहे है।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने की आशुतोष शाही ह’त्याकांड में CBI जांच की मांग