बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद न तो शराब की तस्करी रुक रही है और न ही मौत का सिलसिला थम रहा है। बिहार में एक बार फिर जहरीली शराबकांड हुआ है। पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब पीने 22 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टी की जा रही है।जबकि, गंभीर रूप से बीमार दो दर्जन लोगों का इलाज चल रहा है। इस बीच इस पूरे मामले को लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है। जिले के एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है।
प्रथम दृष्टया चौकीदार दोषी
दरअसल, एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले में प्रथम दृष्टया सूचना नहीं देने के मामले में तीन चौकीदारों को दोषी पाया गया है। तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और स्पष्टीकरण पूछा गया है। स्पष्टीकरण के बाद सभी के खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मामले में संबंधित थाने की पुलिस की भूमिका के सवाल पर एसपी ने साफ किया कि मामले की जांच चल रही है। दोषी पाए जानेवाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस व मद्य निषेध विभाग लगातार छापेमारी कर रही। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ चल रही है।