सक्षम और उनका परिवार शो की पॉलिसी का हवाला देते हुए ज्यादा कुछ बताने से मना कर रहे हैं। हालांकि चर्चा यह भी है कि सक्षम ने शो में एक करोड़ रुपए जीते हैं। लेकिन परिवार इसपर कुछ भी नहीं कह रहा है। सक्षम ने खुद भी निराशा जताते हुए स्वीकारा कि उन्होंने 8-10 ही सवालों के जवाब दिए हैं। ज्यादा समय नहीं मिल सका, वरना और बेहतर कर सकते थे।
सक्षम ने कहा कि शुरुआत में तो काफी हल्के सवाल पूछे गए। लेकिन जैसे-जैसे अमाउंट बढ़ता गया सवाल भी हार्ड होता गया। हालांकि मुझे अफसोस है कि 8 से 10 सवालों का ही जवाब दे सका। वजह कि मुझे यहां काफी कम समय मिला था। लेकिन अमिताभ बच्चन के सामने बैठने के बाद मेरा सपना पूरा हो गया।
सक्षम ने बताया कि हम हमेशा केबीसी देखा करते थे। लेकिन मुझे नहीं पता था कि जूनियर के लिए भी रजिस्ट्रेशन हो रहा है। मेरी बड़ी मम्मी ने फोन कर बताया तो मैंने रजिस्ट्रेशन कर दिया। वहां से मेरे पास कॉल आया। उन लोगों ने कई घंटों तक मुझसे सवाल-जवाब किए, फिर मेरा सिलेक्शन हुआ। फाइनली जब मैं अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठा तो विश्वास ही नहीं हो रहा था।
सक्षम रंजन और उनकी बड़ी बहन समृद्धि मोतिहारी सेंट्रल स्कूल में पढ़ते हैं। समृद्धि 10वीं में है। उसने भी शो के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। फिर भी वो भाई की सफलता पर खुश है। कहती है कि हम दोनों ही पढ़ाई में अच्छे हैं। लेकिन अब हमारी पहचान स्कूल में और बड़ी हो गई है। सक्षम के पिता प्रणव कुमार पिपराकोठी के प्राइमरी स्कूल में हेडमास्टर हैं। उनकी मां रीना कुमारी हाउसवाइफ हैं।